
तुम्हारी महिमा कोई ना जानी ... || 1 ||
हमने समझा तुम अबला हो ,
पर तुमतो सबसे बड़ी बाला हो ... || 2 ||
जिस दिन हाथ में बेलन आवे ,
उस दिन पति खूब चिल्लावे .... || 3 ||
सारे बिस्तर पर पत्नी सोवे ,
पति बैठ फर्श पर रोवे .... || 4 ||
तुमसे ही घर मथुरा कासी ,
और तुमसे ही घर सत्यानासी ... . || 5 ||
पत्नी चालीसा जो नर गावे ,
सब सुख छोड़ परम दुःख पावे .... || 6 ||
aachhe patiyo ke liye hai kya?