अल्हड बीकानेरी की रचना

Posted by Nirbhay Jain Saturday, March 21, 2009, under | 0 comments
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi4rlpQQ8O-zqGLJEWJPYoOY39coekESn9VT3N1uKTyQJeomxkQjpY_sfHRqXXn9Na24Mna0ZJ6J_jRhC_Yv3UYtX9MZqOhm4zI7ZTuQLTpwHHJ4RbY5P8Or4v3h1_O85o7_Rz9q_P7MdDE/s320/bharat+neta-1.jpg

जो बुड्ढे खूसट नेता हैं, उनको खड्डे में जाने दो ।
बस एक बार, बस एक बार, मुझको सरकार बनाने दो ।

मेरे भाषण के डंडे से
भागेगा भूत गरीबी का ।
मेरे वकत्तव्य सुनें तो झगडा
मिटे मियां और बीबी का ।

मेरे आश्वासन के टानिक का
एक डोज़ मिल जाए अगर,
चंदगी राम को करे चित्त
पेशेंट पुरानी टी बी का ।

मरियल सी जनता को मीठे, वादों का जूस पिलाने दो,
बस एक बार, बस एक बार, मुझको सरकार बनाने दो ।

One Response to "अल्हड बीकानेरी की रचना"